छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Cyclone Mandous: बस्तर संभाग के एक दो जिलों में हल्की बारिश की संभावना - चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर

Cyclone Mandous चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ा है. पिछले तीन दिनों से हल्की बौछारें हो रही है. ठंड ज्यादा बढ़ गई. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के कई इलाकों में बारिश का संभावना जताई है. Weather Today Chhattisgarh

Chhattisgarh Weather Update
चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर

By

Published : Dec 12, 2022, 9:57 AM IST

रायपुर: चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. पिछले 3 दिनों से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. बादल छाए रहने के कारण धूप बहुत कम निकल रही है. रविवार को राजधानी सहित प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक बादल के हटते ही प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी. इसके साथ ही आने वाले 2 दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में आने वाले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है.chance of rain

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में काफी मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. सोमवार को प्रदेश के उत्तरी भाग में बादल रहने के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा. दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के दक्षिण भाग में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट होने और उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि भी हो सकती है." impact of cyclone mandus

भारत के दक्षिणी राज्यों में अभी भी मैंडूस चक्रवात का असर, एक व्यक्ति की मौत, अलर्ट जारी


प्रदेश के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details