रायपुर: चक्रवाती तूफान मैंडूस का मामूली असर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में देखने को मिला. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे और दिन भर ठंडी हवा के कारण ठिठुरन भी महसूस की गई. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "शनिवार को वर्षा का क्षेत्र मुख्यता बस्तर संभाग और बिलासपुर संभाग के जिलों में रहने की संभावना है. चक्रवाती तूफान के कारण प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है. प्रदेश में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी."
Cyclone Mandous: बस्तर और बिलासपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
Cyclone Mandous चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखा. शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहे. ठंड ज्यादा बढ़ गई. मौसम विभाग ने शनिवार को बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में बारिश का संभावना जताई है. Weather Today Chhattisgarh
चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने तमिलनाडु में तट को पार करना शुरू किया
प्रदेश के शहरों का तापमान:शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 12 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 10 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 10 डिग्री राजनादगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया.