रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में तेज बारिश देखने को नहीं मिल रही है. प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो रही है. उमस भरी गर्मी रायपुर में अब भी बनी हुई है. सोमवार को राजधानी में हल्की से मध्यम वर्षा दोपहर तक होने के बाद बारिश बंद हो गई थी. मंगलवार को तेज धूप के कारण फिर एक बार उमस भरी गर्मी महसूस होने लगी. बुधवार को रायपुर में काले बादल छाए हुए हैं. बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में 1 जून से 5 जुलाई तक औसत बारिश 247.7 मिलीमीटर होनी थी लेकिन अब तक 199.6 मिली मीटर ही बारिश दर्ज की गई है. औसत की तुलना में 19% कम बारिश हुई है. प्रदेश में औसत से कम 70% बारिश जशपुर जिले में दर्ज की गई है जबकि औसत से अधिक 36% बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ में औसत से 19% कम बारिश दर्ज - छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान
छत्तीसगढ़ में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो कई जगहों पर अच्छी बारिश के आसार हैं.
यह भी पढ़ें:Weather Alerts: क्या होता है मौसम विभाग के अलर्ट और उसके रंग का महत्व ?
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "मॉनसून द्रोणिका जैसलमेर, भीलवाड़ा, मध्यप्रदेश, पेंड्रा, संबलपुर, बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास 4.5 किलोमीटर तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना भी है.''
प्रदेश के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री माना, एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से 5 जुलाई तक जिलों में बारिश के आंकड़े
- बालोद : 254 मिलीमीटर
- बलौदा बाजार: 204.4 मिलीमीटर
- बलरामपुर: 107.4 मिलीमीटर
- बस्तर: 203 मिलीमीटर
- बेमेतरा: 155.7 मिलीमीटर
- बीजापुर: 350.1 मिलीमीटर
- बिलासपुर: 268.8 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा : 172.1 मिलीमीटर
- धमतरी : 192.1 मिलीमीटर
- दुर्ग : 187.5 मिलीमीटर
- गरियाबंद: 234.5 मिलीमीटर
- जांजगीर : 310.3 मिलीमीटर
- जशपुर : 100 मिलीमीटर
- कवर्धा : 231.9 मिलीमीटर
- कांकेर : 163.6 मिलीमीटर
- कोंडागांव: 168.6 मिलीमीटर
- कोरबा: 207.4 मिलीमीटर
- कोरिया : 163.8 मिलीमीटर
- महासमुंद: 193.9 किलोमीटर
- मुंगेली : 261.5 मिलीमीटर
- नारायणपुर: 226.3 मिलीमीटर
- रायगढ़: 215.4 मिलीमीटर
- रायपुर : 92 मिलीमीटर
- राजनांदगांव: 221.5 मिलीमीटर
- सुकमा : 155 मिलीमीटर
- सूरजपुर : 182.8 मिलीमीटर
- सरगुजा : 111.7 मिलीमीटर