छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बदली बारिश खत्म, ठंड बढ़ी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम - chhattisgarh weather update

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में मिचोंग तूफान से ठंड बढ़ गई है. कई जगह बारिश के कारण फसल भी बर्बाद हुई. रायपुर मौसम केंद्र की तरफ से बताया गया कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ जाएगी. Chennai Floods 2023

Chennai Floods 2023
छत्तीसगढ़ का मौसम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Dec 9, 2023, 12:25 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मिचोंग तूफान का असर 4 दिनों तक देखने को मिला. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही ठंड बढ़ गई थी. चक्रवाती तूफान की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 8 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली. बेमौसम बारिश की वजह से प्रदेश के किसानों की दलहन, तिलहन की फसल भी प्रभावित हुई है. शुक्रवार से बारिश थमी हुई है. शनिवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया "चक्रवाती तूफान मिचोंग की वजह से प्रदेश में पिछले चार दिनों तक बदली बारिश के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई थी. लेकिन शुक्रवार से मौसम साफ हो गया है और अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की वृद्धि होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. रायपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रह सकता है."

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 18 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 15 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 25.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचोंग से किसानों पर कहर, धान तिहार पर आफत !
सीतापुर के धान खरीदी केंद्र में भीग रहे धान, समिति प्रबंधक की लापरवाही, एक्शन मोड में नए विधायक रामकुमार टोप्पो
भिलाई मैत्री बाग में टाइगरों को ठंड से राहत के लिए जलाया जा रहा अलाव


Last Updated : Dec 9, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details