रायपुर: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव की वजह से बादल छाए हुए हैं. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. जिससे ठंड भी हल्की सी बढ़ गई है. मंगलवार को कोरिया में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री बलरामपुर में 13.4 डिग्री और सरगुजा में 14.4 डिग्री दर्ज किया गया.
Chhattisgarh Weather Update 8 November छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म लेकिन ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में फिर बढ़ी ठंड - Chhattisgarh Cold increases
Chhattisgarh Weather Update 8 November छत्तीसगढ़ में ठंड पड़नी फिर से शुरू हो गई है. ग्रामीण इलाकों में ठंड थोड़ी ज्यादा बढ़ी है. कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 8, 2023, 9:53 AM IST
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद ठंड बढ़ गई है. रायपुर सहित कई जिलों में ठंड महसूस की जा रही है. ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में कुछ ज्यादा ठंड बढ़ी है. छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. रात के तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिली है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तिल्दा में 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री दर्ज किया गया.