रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को प्रदेश के पांच जिलों में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. प्रदेश के पांच जिले नारायणपुर, कांकेर, कोरिया, बलरामपुर और सरगुजा है. जहां पर न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री से लेकर 15 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा. फिलहाल हल्की और गुलाबी ठंड प्रदेश में पड़ने लगी है. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की उम्मीद रायपुर मौसम विभाग ने जताई है.
Chhattisgarh Weather Update 31 Oct: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों में बढ़ सकती है ठंड, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम - Cold may increase in Chhattisgarh
Chhattisgarh Weather Update 31 Oct छत्तीसगढ़ के कई जिलों में न्यूनतम तापमान कम होते जा रहा है. दिवाली के आसपास ठंड बढ़ सकती है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 31, 2023, 10:29 AM IST
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के चलते दो दिनों के बाद प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रह सकता है. सोमवार को प्रदेश के नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, कांकेर का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री, कोरिया का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री, बलरामपुर का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री, सरगुजा का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को सारंगढ़ का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री. रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री. माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 15 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया.