छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update 25 October: छत्तीसगढ़ में आज ऐसा रहेगा मौसम, जल्द पड़ने लगेगी अच्छी ठंड - mild cold in raipur

Chhattisgarh Weather Update 25 October छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने लगा है. हल्की गुलाबी ठंड इस समय पड़ रही है लेकिन जल्द ही इसमे बदलाव हो जाएगा.

Chhattisgarh Weather Update 25 October
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 8:55 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ से 13 अक्टूबर को मानसून की विदाई के साथ ही राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. रात के तापमान में गिरावट होने की वजह से रात में ठंड पड़ने लगी है. सुबह के समय भी हल्की और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 15.4 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी के साथ ही ठंड ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रह सकता है. अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
Papankusha Ekadasi : जानिए पापांकुशा एकादशी का मुहूर्त, एकादशी के दिन न करें ये काम
AUS vs NED Match Preview : ऑस्ट्रेलिया करेगी प्रहार या नीदरलैंड करेगी पलटवार, जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान तिल्दा में 33.2 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details