छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update 23 October: छत्तीसगढ़ में आज ऐसा रहेगा मौसम, जल्द पड़ने लगेगी ठंड - Chhattisgarh Weather forecast

Chhattisgarh Weather Update 23 October छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई के बाद अब सुबह के समय हल्की ठंड पड़ने लगी है. रविवार को सबसे कम तापमान बलरामपुर और कोरिया में दर्ज किया गया.

Chhattisgarh Weather Update 23 October
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 9:05 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ से 13 अक्टूबर को दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी हैं. नवरात्र के शुरुआत होते ही प्रदेश में हल्की और गुलाबी ठंड भी पड़ने लगी है. ठंड का असर सुबह और रात के समय ज्यादा रहता है. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता हैं. अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि मानसून की वापसी के साथ ही अब धीरे धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को प्रदेश के बलरामपुर और कोरिया में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया और सरगुजा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया. बात अगर सोमवार को रायपुर के तापमान की करें, तो रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

World Cup 2023 IND vs NZ: सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके विराट, 5 रन पहले ही धर्मशाला में हुए आउट
Navratri 2023: रामानुजगंज की पहाड़ियों में विराजमान माता वैष्णोदेवी करती हैं भक्तों की मुराद पूरी, दर्शन के लिए नवरात्र में उमड़े श्रद्धालु

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान डोंगरगढ़ में 33.1 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details