छत्तीसगढ़ में आज छाए रहेंगे बादल, प्रदेश के सभी इलाकों में ऐसी रहेगी ठंड - छत्तीसगढ़ में छाए रहेंगे बादल
Chhattisgarh Weather Update 20 November छत्तीसगढ़ में बीते दिन ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है. देर शाम के बाद प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही है. तुलसी विवाह तक प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ सकती है. Chhattisgarh Weather Forecast
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. रायपुर मौसम केंद्र की तरफ से मौसम को लेरक भविष्यवाणी की गई है कि सोमवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं. बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है. इस वजह से ठंड भी नहीं के बराबर महसूस हो रही है. अगले तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसके बाद फिर से ठंड बढ़ेगी.
छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही है, लेकिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के कारण ठंड में थोड़ी कमी आई है. अगले दो तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में फिर एक बार गिरावट देखने को मिल सकती है. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.-मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया.