Chhattisgarh Weather Update 17 October: आज शुष्क रहेगा मौसम, तीन दिनों बाद तापमान में मामूली गिरावट की संभावना - आज शुष्क रहेगा मौसम
Chhattisgarh Weather Update 17 October छत्तीसगढ़ में बारिश का महीना तो खत्म हो गया है लेकिन ठंड अभी नहीं आई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ठंड के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
रायपुर: छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी 13 अक्टूबर को हो चुकी है. इस दिन तक प्रदेश में 28.7 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि इस समय तक 40 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. मानसून की वापसी के साथ ही सुबह सुबह हल्की ठंड का एहसास अब होने लगा है. लेकिन मौसम विभाग ने अक्टूबर के महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई है.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है. किसी तरह का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं होने के कारण तापमान में भी कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री से लेकर 35 डिग्री के बीच बना हुआ है. सोमवार को तिल्दा में सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की गई. यहां का तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अक्टूबर का महीना खत्म होने के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. सोमवार को राजधानी में तेज धूप की वजह से गर्मी और उमस भी महसूस की गई.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया.