रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी 13 अक्टूबर को हो गई है. इसकी आधिकारिक घोषणा मौसम विभाग ने कर दी है. मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर के महीने में ठंड पड़ने की संभावना कम नजर आ रही है. क्योंकि इन दोनों छत्तीसगढ़ के शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ है. इसी तरह के हालात आने वाले कुछ दिनों तक बने रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड की शुरुआत नवंबर महीने से हो सकती है. सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा.
Chhattisgarh Weather Update 16 October: छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी, नवरात्रि में भी गर्मी का एहसास, पारा 37 डिग्री के आसपास
Chhattisgarh Weather Update 16 October छत्तीसगढ़ से मानसून तो चला गया है लेकिन ठंड शुरू होने में अभी समय है. रायपुर मौसम केंद्र ने बताया कि ठंड के लिए अभी काफी दिन इंतजार करना पड़ेगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 16, 2023, 7:49 AM IST
|Updated : Oct 16, 2023, 8:24 AM IST
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:आमतौर पर नवरात्र के समय हल्की ठंड पड़नी शुरू हो जाती है. लेकिन इस साल नवरात्र के समय गर्मी और तेज धूप से लोग परेशान है.रविवार को डोंगरगढ़ सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि चार दिनों के बाद रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. सोमवार को रायपुर शहर के मौसम की बात की जाए तो आकाश मुख्यता साफ रहेगा. इस दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान डोंगरगढ़ में 37.1 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.02 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया.