रायपुर: बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बुधवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर पूर्व हरियाणा और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका दक्षिण श्रीलंका से उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बने रहने की संभावना है."
Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में बना रहेगा मौसम खुशनुमा, कई जगह आंधी तूफान की भी है संभावना - मौसम का मिजाज बदला
छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले हफ्ते प्रदेश के कई जगहों पर आंधी तूफान चलने के साथ ही ओले गिरने और गरज चमक के साथ बारिश हुई है. राजधानी में शनिवार, रविवार और मंगलवार की सुबह बारिश होने के बाद कुछ देर के बाद बारिश बंद हो गई थी.
यह भी पढ़ें: World Forestry Day मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ, 5 साल में 15 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य
प्रदेश के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया.