रायपुर: पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का दौरा आज भी रहेगा. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी जनक राम साहू ने प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. साहू ने बताया "एक द्रोणिका अंदरूनी तमिलनाडु से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक स्थित है. प्रदेश में निम्न स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी युवाओं का आगमन हो रहा है जिससे आज भी कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी. इसके साथ ही प्रदेश का अधिकतम तापमान भी बढ़ने का ट्रेंड जारी रहने वाला है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रह सकता है. बुधवार को दुर्ग रायपुर के कई क्षेत्रों में बारिश हुई थी.
Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में सामान्य स्तर पर बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा प्रदेश की तरफ आ रही है. यही वजह है कि प्रदेश के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. गुरुवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप भी निकली है.
यह भी पढ़ें: World Water Day 2023: जानिए क्या है विश्व जल दिवस का इतिहास और महत्व
प्रदेश के शहरों का तापमान:छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बताया गया. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.