छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

weather of chhattisgarh : 28 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट, अभी और बढ़ेगी ठंड

छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट होगी. इस कारण प्रदेश में और ज्यादा ठंड बढ़ने (Cold Will Increase in Chhattisgarh) की मौसम विभाग ने संभावना जताई है.

weather of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट होगी

By

Published : Jan 25, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Jan 25, 2022, 1:10 PM IST

रायपुर : बादल और बारिश का दौर समाप्त होने के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम पूरी तरह से खुल गया है. प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने के कारण 28 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट की संभावना है. इससे मौसम सर्द होने के साथ ही कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी. मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर जिले में 11.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

Dense fog in Korba: किसी हिल स्टेशन जैसा दिखा कोरबा में सुबह का नजारा
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 28 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं. मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम घना कोहरा छाये रहे की भी संभावना है.

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड
सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा में भी आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं. इसी तरह बस्तर संभाग के नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव के साथ ही बस्तर में भी आने वाले दिनों में मौसम सर्द होने के आसार हैं. बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली और बिलासपुर में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से ठंड फिर से बढ़ेगी. इसी तरह दुर्ग संभाग के कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, दुर्ग और राजनांदगांव में भी आने वाले दिनों में पारा गिरने से ठंड बढ़ने के आसार हैं. रायपुर संभाग के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद और बलौदाबाजार के साथ ही रायपुर में आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा होने की संभावना है.

weather of chhattisgarh : रायपुर में हल्की बारिश के बाद निकली धूप, सोमवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (chhattisgarh districts temperature)
सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री रहा. रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा. वहीं अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21 दशमलव 1 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया. इधर दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Last Updated : Jan 25, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details