रायपुर:छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही ठंडी और सर्द हवाओं का आना बंद हो गया है. अब हवा की दिशा दक्षिण हो गई है, जिसके कारण प्रदेश में धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. रविवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है.
राजधानी रायपुर में दोपहर के समय महसूस की गई गर्मी:रविवार को राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में दोपहर के समय दिन में गर्मी महसूस की गई. आने वाले दिनों में इसी तरह से धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी. जनवरी के महीने में 7 जनवरी को राजधानी में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी थी. 7 जनवरी को ही प्रदेश के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक दर्ज किया गया था.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में हवा के आगमन की दिशा उत्तर से परिवर्तित होकर अब दक्षिण से हवा आ रही हैं. जिसके कारण से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है."
Weather Today Chhattisgarh दक्षिण पूर्वी हवाओं से अगले दो दिनों में बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
रायपुर का अधिकतम तापमाव 31.5 डिग्री सेल्सियस:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.
सीजन का सबसे ठंडा दिन 7 जनवरी: इस महीने में 7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी के दिन कोरिया का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जशपुर में 4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही सरगुजा का तापमान 4.6 डिग्री था. बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. रायपुर संभाग के बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक गिर गया था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया था. इस दौरान 4 दिनों तक शीतलहर की स्थिति भी बनी थी.