रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर से बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले चार दिनों में फिर से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ रही है. छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना कम ही है. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सोमवार को अंबिकापुर में 7 डिग्री दर्ज किया गया और रायपुर में 14.2 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हवा की दिशा की परिवर्तन के संकेत बन रहे हैं. 4 और 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
6 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से नमी युक्त हवा दक्षिण पूर्व से आने की संभावना है. जिसके कारण अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने और न्यूनतम तापमान में 9 जनवरी तक 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 8 जनवरी से छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और छींटे पड़ने की भी संभावना जताई है.
Chhattisgarh के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना