छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज और कल छत्तीसगढ़ के पूर्वी जिलों में हल्की वर्षा की संभावना, न्यूनतम तापमान में वृद्धि की आशंका - Light rain likely in eastern districts of Chhattisgarh

शनिवार 4 दिसंबर की सुबह जवाद तूफान (Cyclonic Storm Jawad 2021) उत्तर आंध्र प्रदेश दक्षिण उड़ीसा के तट पर पहुंचने की संभावना जताई गई थी. जिसके बाद यह उत्तर पूर्व की ओर मुड़ने और उड़ीसा तट के साथ पुरी के करीब 5 दिसंबर दोपहर तक पहुंचने की संभावना है.

Light rain likely in eastern districts of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के पूर्वी जिलों में हल्की वर्षा की संभावना

By

Published : Dec 4, 2021, 10:44 AM IST

रायपुर: चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclonic Storm Jawad 2021) के चलते छत्तीसगढ़ का मौसम प्रभावित हो सकता है. 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक खराब रहने की सूचना मौसम विभाग पहले ही दे दी है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी जताई गई है. शनिवार 4 दिसंबर की सुबह जवाद तूफान (Cyclonic Storm Jawad 2021) उत्तर आंध्र प्रदेश दक्षिण उड़ीसा के तट पर पहुंचने की संभावना जताई गई थी. जिसके बाद यह उत्तर पूर्व की ओर मुड़ने और उड़ीसा तट के साथ पुरी के करीब 5 दिसंबर दोपहर तक पहुंचने की संभावना है. शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग में 11.2 डिग्री दर्ज किया गया.

न्यूनतम तापमान में वृद्धि की आशंका

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि 4 और 5 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के पूर्वी जिले जसपुर से बस्तर सुकमा और उससे लगे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है.

छत्तीसगढ़ में जल्द ही दस्तक देगा मानसून

प्रमुख शहरों का तापमान

शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details