रायपुर: चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclonic Storm Jawad 2021) के चलते छत्तीसगढ़ का मौसम प्रभावित हो सकता है. 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक खराब रहने की सूचना मौसम विभाग पहले ही दे दी है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी जताई गई है. शनिवार 4 दिसंबर की सुबह जवाद तूफान (Cyclonic Storm Jawad 2021) उत्तर आंध्र प्रदेश दक्षिण उड़ीसा के तट पर पहुंचने की संभावना जताई गई थी. जिसके बाद यह उत्तर पूर्व की ओर मुड़ने और उड़ीसा तट के साथ पुरी के करीब 5 दिसंबर दोपहर तक पहुंचने की संभावना है. शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान दुर्ग में 11.2 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि 4 और 5 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के पूर्वी जिले जसपुर से बस्तर सुकमा और उससे लगे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है.