Rain Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बारिश का ट्रिपल अलर्ट, आज की रात भारी ! - रेड अलर्ट
Rain Alert In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट बुधवार सुबह तक के लिए है. Heavy Rain In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश का ट्रिपल अलर्ट
By
Published : Jul 18, 2023, 11:35 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते दो तीन दिनों से रुक रुक कर हल्की फुल्की बारिश हो रही थी. लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में बारिश का झमाझम दौर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने यह अलर्ट बुधवार सुबह तक के लिए जारी किया है. मतलब मंगलवार देर रात से लेकर सुबह तक भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग ने किस तरह का अलर्ट जारी किया: मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में प्रदेश के कई जिले शामिल हैं. इस अलर्ट में रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट शामिल है. लोगों को इस अलर्ट के अनुसार सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि बारिश के मौसम में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं किया जा सकता
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट जारी: रेड अलर्ट प्रदेश के दंतेवाड़ा सुकमा और बीजापुर जिले के लिए है. यहां एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के नारायणपुर जिले के एक-दो स्थानों के लिए है. यहां पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. येलो अलर्ट प्रदेश के बालोद,राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिले के लिए जारी किया गया है. यहां एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
वर्षा से खेती किसानी को मिलेगा बढ़ावा: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अब लोग खेती किसानी के काम में भी जुट गए हैं. हरेली तिहार के बाद प्रदेश में अब धान की रोपाई का काम तेजी से शुरू हो गया है. ऐसे में यह बारिश कृषि कार्य के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है. कृषि के जानकार इस बारिश को प्रदेश के लिए काफी फायदेमंद बता रहे हैं.