रायपुर:राजधानी रायपुर में शनिवार और रविवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने के कारण 2 दिनों तक गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन बीते 3 दिनों से तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी लगातार महसूस की जा रही है. बुधवार को भी सुबह से लेकर देर रात तक उमस भरी गर्मी महसूस की गई. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. CG Weather News
CG Weather News : कहां कितनी बारिश हुई, जानिए - छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान
छत्तीसगढ़ में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीें किन शहरों में सबसे अधिक और कम बारिश हुई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट. CG Weather News
यह भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर में फिर कांपी धरती, डोडा और किश्तवाड़ में लगे भूकंप के झटके
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया कि "मानसून द्रोणिका जैसलमेर कोटा गुना सीधी अंबिकापुर झारसुगुड़ा बालासोर और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है."
प्रदेश के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री है, न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री पेंड्रा रोड अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से लेकर 7 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े
- बालोद जिले में 1152.9 मिलीमीटर
- बलौदा बाजार जिले में 1028.6 मिलीमीटर
- बलरामपुर जिले में 768.6 मिलीमीटर
- बस्तर जिले में 1434.2 मिलीमीटर
- बेमेतरा जिले में 628.2 मिलीमीटर
- बीजापुर जिले में 2135.5 मिलीमीटर
- बिलासपुर जिले में 1141.5 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा जिले में 1306.2 मिली मीटर
- धमतरी जिले में 1097.2 मिलीमीटर
- दुर्ग जिले में 866.1 मिलीमीटर
- गरियाबंद जिले में 1095.4 मिलीमीटर
- जांजगीर जिले में 1201.3 मिलीमीटर
- जशपुर जिले में 775.4 मिलीमीटर
- कबीरधाम जिले में 980.8 मिलीमीटर
- कांकेर जिले में 1341.4 मिली मीटर
- कोंडागांव जिले में 1121.9 मिलीमीटर
- कोरबा जिले में 940.3 मिलीमीटर
- कोरिया जिले में 693.7 मिली मीटर
- महासमुंद जिले में 1021.8 मिलीमीटर
- मुंगेली जिले में 1112.3 मिलीमीटर
- नारायणपुर जिले में 1173.9 मिलीमीटर
- रायगढ़ जिले में 1016.7 मिलीमीटर
- रायपुर जिले में 787.1 मिलीमीटर
- राजनांदगांव जिले में 1022.7 मिलीमीटर
- सुकमा जिले में 1125.8 मिलीमीटर
- सूरजपुर जिले में 814.7 मिलीमीटर
- सरगुजा जिले में 526.2 मिलीमीटर