रायपुर: चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर खत्म होते ही प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ ही न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है. छत्तीसगढ़ के जंगल और पहाड़ी इलाकों में पहले की तुलना में ठंड में इजाफा हुआ है. सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.7 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मंगलवार की सुबह प्रदेश के कुछ जगहों पर कुछ घंटे तक कोहरा छाए रहने के बाद कोहरा साफ हो जाएगा.
मिचोंग तूफान के बाद बदला छत्तीसगढ़ के मौसम का मिज़ाज, अंबिकापुर में पारा तेजी से लुढ़का - न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी
Chhattisgarh weather changed after Michong storm मिचोंग तूफान के बाद छ्त्तीसगढ़ के बड़े शहरों के अधिकतम तापमान में इजाफा और न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है. अंबिकापुर में पारा 9 डिग्री के नीचे पहुंचा.temperature of Ambikapur dropped
![मिचोंग तूफान के बाद बदला छत्तीसगढ़ के मौसम का मिज़ाज, अंबिकापुर में पारा तेजी से लुढ़का Chhattisgarh weather changed after Michong storm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-12-2023/1200-675-20243605-thumbnail-16x9-mousam.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 12, 2023, 5:39 AM IST
"मंगलवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहने के साथ ही अगले तीन दिनों तक तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान कोरबा में 31 डिग्री दर्ज किया गया और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.7 डिग्री दर्ज किया गया. अंबिकापुर और उसके आसपास के जिलों में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है." - जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक
बड़े शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री मौसम विभाग ने दर्ज किया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रिकार्ड किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री दर्ज हुआ. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रिकार्ड किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज हुआ. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया.