छत्तीसगढ़ में 5 जुलाई तक 280.8 मिमी औसत बारिश - मानसून
छत्तीसगढ़ में मानसून शुरू होने के बाद से ही अच्छी बारिश हो रही है. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 5 जुलाई तक 280.8 मिमी बारिश हो चुकी है. गरियाबंद जिले में अब तक 319 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. जो 5 जुलाई तक की बारिश का 136.3 प्रतिशत है. अंबिकापुर जिले में 5 जुलाई तक 230.1 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ में मानसून
By
Published : Jul 6, 2021, 8:48 AM IST
रायपुर:पिछले कुछ दिन उमस भरी गर्मी झेलने के बाद छत्तीसगढ़वासियों को बीते दो दिन हुई बारिश से राहत मिली. सोमवार शाम को भी बारिश हुई. जिससे मौसम अब कुछ खुशनुमा हो गया है. 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 280.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. अब तक कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 484.8 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 162.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
आज भी मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक हुई बारिश मानसून के लिहाज से काफी बेहतर मानी जा रही है.