रायपुर: राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में पहले की तुलना में अब ठंड बढ़ गई है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवा का असर भी शुरू हो गया है. इस कारण से कई जगहों पर रात के तापमान में आधा से 2 डिग्री तक की कमी आई है. शनिवार से उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने की संभावना है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में शीतलहर भी देखने को मिल सकता है. 19 से 21 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है. कोहरा उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना बनी हुई है. शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
ठंडी हवाओं का दौर शुरू
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अभी छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हवा आ रही है. शनिवार से प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन शुरू होने की संभावना जताई है. जिसके कारण प्रदेश में आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट की संभावना भी जताई है. मौसम जानकारों का यह भी कहना है कि 19 से 21 दिसंबर तक उत्तर छत्तीसगढ़ में सुबह के समय कोहरा रहने की भी संभावना बनी हुई है.
North East से हवा आने के कारण बस्तर में लुढ़का तीन डिग्री पारा, उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की ठंड