रायपुर:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा (moist air from Bay of Bengal) आने के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी कारण आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन नहीं होने के कारण हल्की गर्मी भी महसूस की जा रही है. उन्होंने बताया कि बादल साफ होने के बाद प्रदेश में फिर एक बार सर्दी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी." CG WEATHER NEWS
CG WEATHER NEWS: छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहने से ठंड हुई गायब - छत्तीसगढ़ में मौसम का पूर्वानुमान
छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा (moist air from Bay of Bengal) आने के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आने के साथ ही न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री अधिक है. राजधानी में मंगलवार को भी दिन के समय गर्मी महसूस की गई. शाम के समय हल्की और गुलाबी ठंड देखने को मिली. बुधवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप निकली हुई है, लेकिन दोपहर को यही धूप तेज लगने लगती है. CG WEATHER NEWS
यह भी पढ़ें:2023 के लिए बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, 2022 की भविष्यवाणी हुई थी सच
छत्तसीगढ़ के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 27 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज किया गया.