रायपुर : व्यापम की ओर से श्रम विभाग में श्रम अधिकारी, श्रम निरीक्षक और श्रम उपनिरीक्षक के 40 पदों पर 24 जून को भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है.अब इस परीक्षा केंद्र में आंशिक बदलाव किए गए हैं.पूर्व में परीक्षा केंद्र के रूप में कालीबाड़ी विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल पंडरी को निर्धारित किया गया था. नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षा केंद्र को बदलकर मैट्स यूनिवर्सिटी पंडरी में शिफ्ट किया गया है. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
Chhattisgarh Vyapam Exam : श्रम विभाग की परीक्षा का एग्जाम सेंटर बदला, जानिए परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी - कालीबाड़ी विद्या मंदिर
Chhattisgarh Vyapam Exam छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर बदलाव किया गया है. रायपुर के परीक्षा केंद्र को बदला गया है.इसके लिए व्यापम ने नोटिफिकेशन जारी किया है. Change In Labor Department Exam Center
दसवीं-बारहवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा की तिथि :माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दसवीं बारहवीं की पूरक परीक्षा 6 जुलाई से आयोजित कराई जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन भरने का अंतिम तिथि 20 जून है. इस परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष दसवीं में 75.05% कक्षा 12वीं में 79.96% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. वहीं कक्षा दसवीं में 17,914 और 12वीं में 22,751 एक विद्यार्थी सप्लीमेंट्री आए थे. 40,665 विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा देनी है.
पीपीएचटी और पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी :25 जून को प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री फार्मेसी टेस्ट की प्रवेश परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित कराई जाएगी. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी व्यापम, जनसंपर्क, चिप्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ अपना पहचान पत्र परीक्षा केंद्र लेकर जाना अनिवार्य होगा.