छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: जनता ने चुनी नगर सरकार, अब नतीजों का है इंतजार - राज्य निर्वाचन आयोग

निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ. मतदान के दौरान प्रदेश भर से अनेक तस्वीरे सामने आई है.

chhattisgarh Voting Special Package
अब नतीजों का है इंतजार

By

Published : Dec 22, 2019, 12:02 AM IST

निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ. नगर सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकले और पोलिंग बूथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. क्या नौजवान क्या अधेड़ और क्या बुजुर्ग सभी ने पोलिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

अब नतीजों का है इंतजार

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक निकाय चुनाव में 66 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. वोटिंग के दौरान कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें भी आईं. कोई व्हील चेयर से अपने मताधिकार करने पहुंचा तो, कोई अपनों की गोद में पोलिंग बूथ जाकर वोट डाला.

वोट डालने व्हील चेयर पर पहुंची महिला

बिलासपुर के गौरेला में 109 साल की महिला वोट डालने के लिए व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ पहुंची. महासमुंद और रायपुर में दुल्हनों ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मंत्री और नेताओं ने डाले वोट

रायपुर में मतदान के दौरान ड्यूटी कर रहे कोटवार की तबीयत बिगड़ गई. कोरबा का एक मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र रहा. दरअसल जिस स्कूल में वोटिंग सेंटर बनाया गया था उसे रेलगाड़ी के डिब्बों की तरह पेंट किया गया था. आम लोगों के साथ ही राजनीतिक दलों के नेता और सरकार के मंत्रियों ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता निभाई.

फर्जी वोटर गिरफ्तार
रायपुर के बाल्मीकि वार्ड 32 पर निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान कराने का फैसला लिया है. बिलासपुर में फर्जी मतदान कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

24 दिसंबर को आएंगे नतीजे
छत्तीसगढ़ की जनता ने अपना मत पेटी में कैद कर दिया है. अब देखना यह होगा कि 24 दिसंबर को बैलेट बॉक्स से निकलने वाला नतीजा किसने हिस्से में खुशी लाएगा और किसके हिस्से में गम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details