छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 भाजपा का 14 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ा, कांग्रेस का 1 फीसदी से भी कम घटा वोट - भाजपा का 14 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ा

भाजपा ने छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 54 सीटें जीती है. यह छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की सबसे बड़ी जीत है. Chhattisgarh Congress Vote percentage

Chhattisgarh Assembly Election Vote Percentage
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव वोट प्रतिशत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 9:10 AM IST

रायपुर:भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. खास बात यह है कि भाजपा ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज कर दिया. ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर के साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा वापसी का अनुमान जताया था. लेकिन भाजपा को बड़ी जीत मिली. भाजपा ने 54 सीटों पर ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि कांग्रेस के कई दिग्गजों को धूल चटाई.

छत्तीसगढ़ में महिलाएं बनी गेमचेंजर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों और निर्दलीय मिलाकर 1181 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने वोट डाले. इस बार प्रदेश में 50 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है.

छत्तीसगढ़ में भाजपा का वोट प्रतिशत

छत्तीसगढ़ चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को 46.27 फीसदी वोट

साल 2018 में भाजपा की करारी हार हुई. भाजपा 32.97 प्रतिशत वोट हासिल कर 15 सीटों पर सिमट गई.

साल 2013 में बीजेपी को 41.04 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 49 सीटें मिलीं थी.

साल 2008 में बीजेपी को 40.33 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 50 सीटें मिलीं.

साल 2003 में छत्तीसगढ़ में पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 39.26 फीसदी वोट शेयर के साथ 50 सीटें जीतीं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वोट प्रतिशत

छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को 42.23 फीसदी वोट

साल 2018 में कांग्रेस ने 2018 में 43.04 प्रतिशत वोटों के साथ 68 सीटें जीती

साल 2008 में कांग्रेस ने 38.63 प्रतिशत वोट हासिल किए.

कांग्रेस को 2003 में 36.71 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 37 सीटें जीती.

छत्तीसगढ़ चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दल: छत्तीसगढ़ में चुनाव की लड़ाई में प्रमुख दावेदार भाजपा, कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) थे. इसके अलावा अन्य क्षेत्रीय दल जैसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी), हमर राज पार्टी (एचआरपी) और वामपंथी दल भी मैदान में थे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023: भूपेश बघेल भले ही छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार ना बना पाए हो लेकिन वह अपनी छवि बचाने में कामयाब रहे. पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल ने भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल को 19723 वोटों से हराया. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के गिरीश देवांगन को 45084 वोटों से हराया. बस्तर में कांग्रेस के लखेश्वर बघेल ने भाजपा के मनीराम कश्यप को 6434 वोटों से हराया. उत्तरी रायपुर में भाजपा उम्मीदवार पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस के कुलदीप सिंह जुनेजा को 23054 वोटों से हराया. दक्षिण रायपुर सीट पर भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को 67719 वोटों से जीत दर्ज की. पश्चिम रायपुर में भाजपा के राजेश मूणत कांग्रेस के विकास उपाध्याय पर 41,229 वोटों से विजयी रहे. रायपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी के मोतीलाल साहू ने कांग्रेस के पंकज शर्मा को 35750 वोटों से हराया.

2023 की करारी हार से कांग्रेस को मिला सबक, भूपेश बघेल के नवरत्न हारे, एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल
जानिए कौन है ईश्वर साहू, जिसने मंत्री को चुनाव में हराया, बिरनपुर हिंसा में मारा गया था जवान बेटा
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हराकर राजेश अग्रवाल ने जीती हाई प्रोफाइल सीट, कहा-अंबिकापुर की जनता का आशीर्वाद मिला
Last Updated : Dec 5, 2023, 9:10 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details