रायपुर:छत्तीसगढ़ में अब पारा धीरे धीरे बढ़ने लगा है. लिहाजा इसका असर सब्जियों के उत्पादन पर भी पड़ रहा है. बीते दिनों के मुकाबले सब्जियों के रेट बढ़ रहे हैं. टमाटर 5 रुपये से बढ़कर 8 रुपये किलो बिक रहा है. बैंगन 20 रुपये है. करेला 40 रुपये, पत्ता गोभी 10 रुपये किलो मिल रही है. फूल गोभी 20 रुपये किलो है. गांठ गोभी के दाम भी लगभग इतने ही है. लौकी 10 रुपये किलो है. कद्दू 20 रुपये किलो मिल रही है. शिमला मिर्च 20 रुपये, बरबटी 20 रुपये किलो मिल रही है. भिंडी 40 रुपये किलो है.
छत्तीसगढ़ में भाजियों के दाम: छत्तीसगढ़ को भाजियों का देश कहा जाता है. कहा जाता है कि यहां 36 तरह की भाजियां मिलती है. भाजी के रेट की बात करें तो लाल भाजी 20 रुपये किलो है. पालक भाजी 20 रुपये किलो है. मेथी भाजी 40 रुपये किलो है. मूली 20 रुपये किलो मिल रही है.
Chhattisgarh Weather Update दक्षिण पूर्वी हवाओं से छाए रहेंगे बादल