रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़े हैं. आलू, प्याज, पत्ता गोभी, लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, मूली, गाजर,कुंदरु, खीरा, पालक भाजी 20 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं बरबटी , मटर, गिलकी, जिमिकांदा, , मेथी भाजी 30 रुपए प्रति किलो है. गांठ गोभी, लाल भाजी, भिंडी, लहसुन 40 रुपए प्रति किलो है. टमाटर 5 रुपये किलो है. चना भाजी और हरी मिर्च 60 रुपए प्रति किलो हैं. नींब 10 रुपए में 4 मिल रहा है. कच्चा केला 20 रुपये किलो, चुकंदर 30 रुपये किलो है. मटर 30 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है.
रायपुर मंडी में सब्जी के दाम: आलू 20 रुपये किलो है. फूल गोभी 40 रुपये किलो . अदरक 80 रुपये किलो मिल रहा है. बैंगन करेला 40 रुपये किलो है. लाल भाजी के दाम काफी बढ़े हैं. 40 रुपये किलो बिक रही है. भिंडी 40 रुपये किलो मिल रही है. हरी मिर्च 60 रुपये, धनियापत्ती फिर से महंगी हो गई है. मार्केट में 80 रुपये किलो मिल रही है. गांठ गोभी 40 रुपये हैं. इसी तरह फलों के दाम भी बढ़े हैं. सेव के दाम में 10 रुपये बढ़ गए हैं. अब 110 रुपये किलो मिल रहा है. अनार 120 है. संतरे के दाम स्थिर है. 60 रुपये किलो मिल रहा है.
Today Petrol Diesel Rate in Raipur: जानें क्या हैं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम