छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Today Vegetable Price Raipur : रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम - सब्जियों और फलों के रेट

ठंड बढ़ने के साथ ही रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम काफी सस्ते चल रहे हैं. मार्केट में ना सिर्फ ताजी सब्जियां मिल रही है बल्कि कई वरायटी की मौसमी सब्जियों की भरमार है. टमाटर के दाम 4 रुपये किलो हो गए हैं. आगे और सस्ता होगा. फूल गोभी का रेट थोड़ा बढ़ा है. Vegetable Price raipur

chhattisgarh vegetable price today
रायपुर में सब्जियों के दाम

By

Published : Jan 21, 2023, 9:21 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में आज थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों आलू के दाम बढ़े थे जो आज फिर कम हो गए हैं. मिर्च में भी तेजी आई है. अदरक का दाम भी तेज है. इसके अलावा मौसमी सब्जियों और फलों के दाम पिछले दिनों के मुकाबले बढ़े हैं. टमाटर काफी सस्ता है. मेथी भाजी 30 रुपये किलो मिल रही है. चना भाजी 60 रुपये किलो है. सीजनल सब्जियों के अलावा बाकी सब्जियों के दाम फिलहाल स्थिर है.

रायपुर में सब्जियों के दाम vegetable price raipur

सब्जियां रेट (प्रति किलो) सब्जियां रेट (प्रति किलो सब्जियां रेट (प्रति किलो
प्याज ₹ 20 बरबटी ₹ 20 मटर ₹ 25
आलू ₹ 15 भिंडी ₹ 40 गांठ गोभी ₹ 20
टमाटर ₹ 4 मेथी भाजी ₹30 फूल गोभी ₹ 30
बैंगन ₹ 20 अदरक ₹ 80 मूली ₹ 20
करेला ₹ 20 हरी मिर्च ₹ 60 गाजर ₹ 20
पत्ता गोभी ₹ 10 धनिया पत्ती ₹40 कुंदरू ₹ 20
लौकी ₹ 10 लहसुन ₹40 गिलकी ₹ 30
कद्दू ₹ 20 नींबू ₹10 ( 5 ) खीरा ₹ 20
शिमला मिर्च ₹ 20 केला (कच्चा) ₹ 20 पालक भाजी ₹ 20
लाल भाजी ₹30 चुकंदर ₹ 40 जिमिकांदा ₹20
चना भाजी ₹ 60 - - - -

Petrol Diesel Price Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम

फलों के रेट vegetables and fruits Rates

फल रेट (प्रति किलो\ दर्जन )
सेव ₹ 100
केला ₹40 दर्जन
अनार ₹ 120
संतरा ₹ 60
अमरूद ₹ 20
सीताफल ₹ 80
मौसंबी ₹60
अंगूर ₹100
चीकू
₹80

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details