रायपुर:छत्तीसगढ़ के मौसम में फिर बदलाव आया है. कल कई जगहों में बारिश होने के साथ ही मौसम कुछ ठंडा हुआ है. मौसम में बदलाव का असर सब्जियों और फलों की कीमतों में पड़ने वाला है. फलें और सब्जियां आज कुछ महंगी हुई हैं. टमाटर की बाजार में कीमत 12 रुपए किलो पहुंच गई हैं. जबकि बैंगन मंडी में 20 रुपये का का एक किलो है. करेला बाजार में 40 रुपये का एक किलो है. पत्ता गोभी बाजार में 12 रुपये किलो है.
फूल गोभी की बाजार में कीमत 20 रुपये किलो है. लौकी 10 रुपये का किलो में मिल रहा है. कद्दू 20 रुपये का किलो है. शिमला मिर्च और बरबटी दोनों ही रायपुर में 20 रुपये किलो में मिल रहे हैं. भिंडी बाजार में 40 रुपये में एक किलो मिल रहे हैं.
Petrol Diesel Price Today Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल एलपीजी के दाम