रायपुर मंडी में जानिए सब्जियों और फलों के ताजा भाव - vegetable price in raipur
रायपुर की थोक मंडी में भी सब्जियां काफी महंगी मिल रही है. बैंगन के दाम कुछ कम हुए हैं. बरबटी पत्तागोभी फूलगोभी सभी के दाम 60 के पार ही चल रहे हैं. त्यौहारी सीजन को देखते हुए केला के दाम भी बढ़ गए हैं. पढ़िए रायपुर मंडी भाव.
सब्जियों और फलों के ताजा भाव
By
Published : Aug 25, 2022, 7:27 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम काफी हाई चल रहे हैं. एक किलो खरीदने वाले अब पाव या आधा किलो खरीद रहे हैं. लगातार बारिश के कारण सब्जियां काफी महंगी चल रही है. आलू, प्याज, टमाटर के दाम ही कम है. हरी सब्जियां के रेट ज्यादा है. मुनगा 60 रुपये किलो है. लौकी भी 30 रुपये किलो मिल रही है. धनिया पत्ती 120 रुपये किलो है. लहसुन के रेट ठीक है. अदरक 80 रुपये किलो है. पत्तेदार सब्जियां 30 रुपये किलो है. vegetable price in raipur