रायपुर:छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर घुटने टेक कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद अनियमित कर्मचारियों ने घुटने टेक कर विधानसभा का घेराव किया. पुलिस ने सप्रे स्कूल के पास प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. अनियमित कर्मचारियों का कहना है कि, कांग्रेस सरकार को बने हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं. सरकार ने अपने घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार ने किया वादा नहीं निभाया. कर्मचारियों का कहना है कि वह, सरकार की वादाखिलाफी से तंग आकर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए है. वहीं, अनियमित कर्मचारियों के इस प्रदर्शन का समर्थन करने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी धरना स्थल पहुंचे थे.
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले हजारों अनियमित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा. लेकिन सरकार की वादाखिलाफी की वजह से वह प्रदर्शन को मजबूर हुए हैं.