छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Unemployment allowance 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों की बल्ले- बल्ले - बेरोजगारी भत्ता

छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता के लाभार्थियों को प्रतिमाह 2500 रुपया सरकार की ओर से दिया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- हमारा हाथ युवाओं के साथ.

baghel government
बघेल सरकार

By

Published : Mar 31, 2023, 2:07 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार 1 अप्रैल से प्रदेश भर में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू कर रही है. इस योजना के तहत भूपेश बघेल सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को ढाई हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. बघेल सरकार ने इस साल के बजट में बेरोजगारी भत्ते के लिए 250 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की थी.

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारा हाथ, युवाओं के साथ. छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है. पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा." आशा है कि यह भत्ता हमारे प्रदेश के युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा."

इन युवाओं को मिलेगा लाभ:आइए आपको हम बताते हैं कि इस बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ किसे मिलेगा. बेरोजगारी भत्ता का आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो. योजना के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवक जिन्होंने 12वीं पास की है. जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ढाई लाख से कम है. ऐसे युवाओं को बघेल सरकार प्रतिमाह ढाई हजार रुपए भत्ता देगी.

यह भी पढ़ें:CM Bhupesh Baghel: लांच हुआ बेरोजगारी भत्ता वेबपोर्टल, एक अप्रैल से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे युवा

ऐसे किया जाएगा राशि का भुगतान: छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों के माध्यम से 2500 रुपये का मासिक भुगतान किया जाएगा. बेरोजगार युवाओं को भी अपने कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण से उन्हें नौकरी मिलने में आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details