रायपुर: विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध संचालक रानू साहू ने टूरिज्म बोर्ड के जीएम संजय सिंह का सस्पेंशन आर्डर जारी किया है. संजय सिंह पर ये कार्रवाई 12 साल पुराने एक मामले में हुई है. बताते हैं, संजय सिंह काफी विवादों में रहने वाले अधिकारी हैं. संजय सिंह के खिलाफ काम में लापरवाही, आर्थिक अनियमितता समेत कई और आरोपों की भी जांच की रही है.
अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के जीएम संजय सिंह सस्पेंड - आर्थिक अनियमितता में जीएम सस्पेंड
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के जीएम संजय सिंह का सस्पेंशन आर्डर जारी किया है. संजय सिंह पर ये कार्रवाई 12 साल पुराने एक मामले में हुई है. बताते हैं, संजय सिंह काफी विवादों में रहने वाले अधिकारी हैं.
Chhattisgarh Tourism Board
2007-08 में वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी और उप महाप्रबंधन रहते हुए संजय सिंह पर आर्थिक अनियमितता, काम में लापरवाही का आरोप लगा था. जिसके बाद इसी साल 18 अप्रैल को उनके खिलाफ जांच गठित की गई थी. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने के बाद संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. संजय सिंह जीएम हेडक्वार्टर जगदलपुर में अटैच कर दिए गये हैं.