छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की रैकिंग में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल - रूर्बन मिशन रैकिंग 2020

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की डायनमिक रैंकिग में देश में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे राज्य के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है.

Shyama Prasad Mukherjee Rurban mission
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 30, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 9:22 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की डायनमिक रैंकिग में देश में पहला स्थान हासिल किया है. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा रूर्बन कलस्टर क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के आधार छत्तीसगढ़ को पहली रैंक मिली है. छत्तीसगढ़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों की सूची में एक बार फिर से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे राज्य के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि कहा है और उन्होंने रूर्बन मिशन के क्रियान्वयन में जुटे राज्य स्तर से लेकर मैदानी स्तर तक के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि रूर्बन मिशन के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश का मॉडल राज्य होगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ को इससे पहले रूर्बन मिशन के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए और बेस्ट परफार्मिंग स्टेट का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा रूर्बन मिशन के तहत अब तक हुए वित्तीय और भौतिक प्रगति का आंकलन कुल 12 संकेतकों के आधार पर किया गया. देश के सभी रूर्बन कलस्टरों की 'डायनमिक रैंकिंग प्रणाली' को मिशन के अंतर्गत तैयार किए गए वेब पोर्टल पर शुरू की गई है. देश के विभिन्न राज्यों प्रदर्शन के आधार पर राज्यों की रैंकिंग की गई है.

पढ़ें-नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों में कोंडागांव की उपलब्धियों को सराहा

पहले भी छत्तीसगढ़ रहा है अव्वल

बता दें कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 19 दिसंबर, 2019 को 'राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह' में राज्य को 'मिशन के उत्कृष्ट क्रियान्वयन' के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 11 सितंबर, 2018 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में रूर्बन मिशन के तहत 'छत्तीसगढ़ राज्य को उत्कृष्ट निष्पादन सम्मान' (Best Performing State) वर्ग में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Last Updated : Dec 30, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details