छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News : 10 जून को छत्तीसगढ़ टॉपर्स हेलीकॉप्टर राइड, बोर्ड परीक्षा के छात्रों को मिलेंगे प्रमाण पत्र - छत्तीसगढ़ टॉपर्स हेलीकॉप्टर राइड

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में टॉप परफॉर्मेंस देने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड करवाई जाएगी.इसके लिए सभी जिला के कलेक्टर्स को लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है.

Toppers do helicopter ride on June ten in raipur
10 जून को टॉपर्स करेंगे हेलीकॉप्टर राइड

By

Published : Jun 8, 2023, 6:28 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के टॉपर्स के लिए खुशखबर है. अब स्टूडेंट्स का हेलीकॉप्टर में सैर का इंतजार जल्द खत्म हो रहा है. दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को 10 जून को हेलीकॉप्टर जॉय राइड करवाया जाएगा. इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है. लोक शिक्षण संचनालय ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि 9 जून को रायपुर में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें.


कितने टॉपर्स को मिलेगा हेलीकॉप्टर राइड का मौका :छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं परीक्षा में टॉप करने वाले कुल 78 विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड कराई जाएगी. हेलीकॉप्टर राइड 10 जून को सुबह 7:00 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड में शुरू होगी. हेलीकॉप्टर राइड के लिए बच्चों का अलग अलग ग्रुप बनाया जाएगा. एक बार में 7 से 8 विद्यार्थियों के ग्रुप को हेलीकॉप्टर जॉय राइड कराया जाएगा. जॉय राइड करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे.

केरल पहुंचा मॉनसून,जानिए छत्तीसगढ़ में कब शुरु होगी झमाझम
होटल में खाने के शौकीनों के लिए ये खबर है जरूरी
नहीं छूट रहा नंद कुमार साय से संघ का मोह



पिछले साल 119 बच्चों को करवाई गई राइड :पिछले साल मई महीने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड कराने की घोषणा की थी. पिछले साल 119 बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड करवाया गया था. जिसमें 12वीं बोर्ड के 35 विद्यार्थी और दसवीं बोर्ड के 90 विद्यार्थी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details