रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की ओर से प्रदेश के टेनिस खिलाड़ियों के लिए वेबिनार कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए खिलाड़ियों को अभ्यास जारी रखने और खुद को फिट रखने की सलाह दी गई. इस आयोजन में टेनिस संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
लॉकडाउन के इस कठिन समय में टेनिस खिलाड़ियों के उत्साह को बनाए रखने के लिए उनके टेनिस खेल से संबंंधित कई सवालों के जवाब के लिए ये कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था. छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने सभी टेनिस खिलाड़ियों को मोटिवेट किया. इस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों के साथ-साथ पालकों ने भी भाग लिया था. इस अवसर पर विशेष रूप से नेपाल टेनिस एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य और टूर्नामेंट डायरेक्टर अजय बिस्ता ने भी भाग लेकर नेपाल में टेनिस के एक्टीविटीज की जानकारी दी. साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को नेपाल आने पर खेल में मदद करने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें:Lockdown: इंडोर गेम्स खेलकर बच्चे कर रहे टाइमपास, घर ही बना जिम