छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: टेनिस संघ ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, खिलाड़ियों को फिट रहने की दी सलाह

राजधानी रायपुर के टेनिस संघ ने टेनिस खिलाड़ियों के लिए वेबिनार कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें खिलाड़ियों को अभ्यास जारी रखने और खुद को फिट रखने की सलाह दी गई.

tennis player video confrencing
छत्तीसगढ़ टेनिस प्लेयर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : May 11, 2020, 1:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की ओर से प्रदेश के टेनिस खिलाड़ियों के लिए वेबिनार कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए खिलाड़ियों को अभ्यास जारी रखने और खुद को फिट रखने की सलाह दी गई. इस आयोजन में टेनिस संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

लॉकडाउन के इस कठिन समय में टेनिस खिलाड़ियों के उत्साह को बनाए रखने के लिए उनके टेनिस खेल से संबंंधित कई सवालों के जवाब के लिए ये कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था. छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने सभी टेनिस खिलाड़ियों को मोटिवेट किया. इस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों के साथ-साथ पालकों ने भी भाग लिया था. इस अवसर पर विशेष रूप से नेपाल टेनिस एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य और टूर्नामेंट डायरेक्टर अजय बिस्ता ने भी भाग लेकर नेपाल में टेनिस के एक्टीविटीज की जानकारी दी. साथ ही प्रदेश के खिलाड़ियों को नेपाल आने पर खेल में मदद करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें:Lockdown: इंडोर गेम्स खेलकर बच्चे कर रहे टाइमपास, घर ही बना जिम

25 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ परिजनों ने लिया भाग

इस वेबिनार में खिलाड़ियों के मनोवैज्ञानिक पहलू से संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन के डॉ. सीडी आगाशे मौजूद रहे. वहीं पं.रवि विश्वविद्यालय रायपुर और छत्तीसगढ़ टेनिस संघ की ओर से खिलाड़ियों के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी के लिए प्रदेश टेनिस संघ के सह सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान और 25 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ उनके परिजनों ने भाग लिया.

इस वेबिनार के जरिए सभी खिलाड़ियों ने अपने सवालों के जवाब जाने और प्रोफेसर समेत टेनिस संघ के पदाधिकारियों से बातचीत कर अपना मनोबल बढ़ाया. वेबिनार में जुड़े खिलाड़ियों के परिजनों को भी खेल से संबंधित सलाह और जानकारी मिली जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details