रायपुर :46वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 26 से 31 जनवरी 2020 तक आंध्रप्रदेश के राजमपेट, कड़पा में आयोजित किया जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ के बाल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
चैम्पियनशिप के पहले दोनों ही दलों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें बालक वर्ग का रायपुर और बालिका वर्ग का शिविर गीदम के एकलव्य परिसर में लगाया गया था. इसमें दोनों ही दलों से 18-18 खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में रखे गये थे. जिनमें से 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया गया.
बालिका वर्ग -
- यू स्नेहा (कप्तान) - राजहरा
- शाहिना अंजुम - बीएसपी
- खुशी - कवर्धा
- तनुप्रिया कवर - गीदम
- अनुष्का देवांगन- साई (S)
- आस्था यादव- साई
- सोनावती रजवाड़े-सूरजपुर
- लीना यादव -साई
- दिप्ती राठौर- बीएसपी
- नमोनिता बेरा - रायपुर
- प्रिया कवाची - गीदम (L)
- दिव्या महार - दुर्ग