छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी, प्रदेश की कला और आभूषण का होगा प्रदर्शन - raipur updated news

गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर निकलने वाली विभिन्न राज्यों की झांकियों के क्रम में छत्तीसगढ़ की झांकी सबसे पहले रहेगी. छत्तीसगढ़ की झांकी में प्रदेश की कला और आभूषण का प्रदर्शन किया जाएगा.

Chhattisgarh tableau will lead on Rajpath
राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी

By

Published : Jan 18, 2020, 10:06 PM IST

रायपुर:गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है. राजपथ पर विभिन्न राज्यों और विभागों की ओर से निकलने वाली झांकियों में इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी नेतृत्व करेगी. प्रदेश की झांकी विभिन्न राज्यों की झांकियों के क्रम में पहले क्रम में रहेगी.

राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी

शनिवार को राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर तारन प्रकाश सिन्हा ने झांकी निर्माण का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक दलों से भी मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया. नारायणपुर के आदिवासी कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.

पहले क्रम में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी
नई दिल्ली के राजपथ पर इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी विभिन्न राज्यों की झांकियों के क्रम में पहले क्रम पर रहेगी. छत्तीसगढ़ की झांकी में प्रदेश की कला और आभूषण का प्रदर्शन किया जाएगा.

राजपथ पर पहले नंबर में रहेगी छत्तीसगढ़ की झांकी

ककसार नृत्य का होगा प्रदर्शन
झांकी का निर्माण राष्ट्रीय रंगशाला कैम्प नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसके निरीक्षण के लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ से जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा भी पहुंचे. झांकी के अवलोकन के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ से झांकी में शामिल होने पहुंचे सांस्कृतिक दल के कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया. राजपथ पर झांकी के साथ छत्तीसगढ़ के नृतक दल ककसार नृत्य की प्रस्तुति देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details