छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का दिख रहा उत्साह, 13 दिसंबर को समापन - रायपुर में खेल का आयोजन

राजधानी रायपुर में 18वें स्टेट लेवल छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कोरोनाकाल में लंबे आराम के बाद खेल की ओर लौटे खिलाड़ियों में उत्साह है. गुरुवार को जूनियर बालक-बालिका वर्ग का मुकाबला हुआ.

Chhattisgarh table tennis competition
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता

By

Published : Dec 10, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 9:16 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर से लेकर अनलॉक की प्रक्रिया तक प्रदेश में खेल की प्रतियोगिताएं स्थगित थी. धीरे-धीरे दोबार खेल की ओर लोगों की रूचि बढ़ रही है. राजधानी में प्रतियोगिताओं का आयोजन होने लगा है. राजधानी के सप्रे शाला में 18 वीं स्टेट लेवल छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता 6 दिसंबर से 13 दिसंबर तक के लिए आयोजित की गई है.

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का दिख रहा उत्साह

स्टेट लेवल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से प्रतिभागी राजधानी पहुंचे हैं. प्रतियोगिता में कोविड-19 के मद्देनजर सभी नियमों का पालन भी किया जा रहा है. खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी लिए गए हैं. स्टेडियम में एंट्री से पहले खिलाड़ियों की थर्मल जांच और उन्हें सैनिटाइज भी किया जा रहा है. सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है.

पढ़ें:मिसाल: मैरीकॉम जैसी है छत्तीसगढ़ की इस बैडमिंटन प्लेयर की कहानी, ये भी हैं 'सुपरमॉम'

8 जिलों के 197 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

रायपुर के सप्रे शाला में 18 वीं स्टेट लेवल छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 8 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों के लिए आयोजित है. इसमें कुल 197 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता स्वर्गीय सरोजिनी पटनायक बिलासपुर मेमोरियल के सहयोग से संपन्न हो रही है. इसमें गुरुवार को जूनियर बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले का आयोजन किया गया है. सब जूनियर और कैडेट बालक बालिकाओं के लिए आयोजन 12 और 13 दिसंबर को किया जाएगा.

पढ़ें:कोरोना की गाइडलाइन के साथ टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन, 197 खिलाड़ी पहुंचे रायपुर

अलग-अलग वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन

छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग वर्गों में किया जा रहा है. जिसमें 6 दिसंबर को पुरुष और महिला एकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. 8 दिसंबर को भारत बंद होने की वजह से 9 दिसंबर को युवा बालक और बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. आज 10 दिसंबर को जूनियर बालक और बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 12 और 13 दिसंबर को सब जूनियर और कैडेट बालक और बालिकाओं के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details