रायपुर: यूक्रेन में फंसे भारत के छात्रों के आने का सिलसिला लगातार जारी (Chhattisgarh Students returned from Ukraine ) है. केंद्र सरकार द्वारा लगातार अलग-अलग देशों से विद्यार्थियों को लाने का सिलसिला चल रहा है. यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 30 छात्र गुरुवार को नई दिल्ली लौटे हैं. अब तक प्रदेश के 69 छात्रों की यूक्रेन से सकुशल वापसी हो चुकी है.यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के छात्रों के लिए नई दिल्ली में खास व्यवस्था की गई है. छत्तीसगढ़ सरकार दिल्ली से छत्तीसगढ़ के सभी छात्रों के घर आने की सुविधाएं कर रही है.
आवासीय आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 30 छात्र यूक्रेन से नई दिल्ली वापस लौटे हैं. सभी छात्रों को छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर ठहरने के बाद फ्लाइट से रायपुर के लिए रवाना किया गया. छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है.यहां इन छात्रों को वाहन, आवास और भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अलावा, छात्रों को उनके गृहनगर वापस लाने के लिए हवाई टिकट सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है.