छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Russia Ukraine Crisis News: यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 6 विद्यार्थियों की हुई सुरक्षित वतन वापसी - छत्तीसगढ़ के छात्र यूक्रेन से पहुंचे रायपुर

छत्तीसगढ़ के 6 छात्र यूक्रेन से रायपुर पहुंचे. सुरक्षित वतन वापसी होने पर छात्रों ने सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने वहां के मंजर बताए. जिसे सुनकर आप भी खौफजदा हो जाएंगे.

Chhattisgarh students reached Raipur from Ukraine
यूक्रेन से छत्तीसगढ़ पहुंचे छात्र

By

Published : Feb 27, 2022, 10:37 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 11:03 PM IST

रायपुर:यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 6 स्टूडेंट आज रायपुर पहुंचे. एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर पहुंचे इन छात्रों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. बातचीत के दौरान स्टूडेंट्स ने बताया कि अपने देश और अपने राज्य में आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. यूक्रेन में बेहद भयावह स्थिति है. स्टूडेंट्स ने बताया कि वे यूक्रेन के जिस इलाके में पढ़ाई करते हैं. वहां स्थितियां सामान्य हैं. छत्तीसगढ़ के और अन्य प्रदेश के बहुत से ऐसे छात्र हैं जो कीव, खारक्यू में मौजूद हैं. उनकी स्थिति बहुत ही भयावह है.उनके पास खाने और पीने के लिए कुछ भी नहीं है.

यूक्रेन से छत्तीसगढ़ पहुंचे छात्र

स्टूडेंट्स ने बताया कि, दिल्ली पहुंच कर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने दिल्ली से रायपुर भेजने की व्यवस्था करवाई. इसके साथ ही छात्रों के परिजन भी जब एयरपोर्ट पर अपने बच्चों से मिले तब उनकी आंखें भर आई.

'यूक्रेन में स्थितियां बहुत ही गंभीर'

इस दौरान छात्रों के परिजनों ने बताया कि स्थितियां बहुत ही गंभीर थी. घर में भी बहुत चिंता सता रही थी. लेकिन अब बच्चे वापस पहुंचे हैं तो सुकून मिल रहा है. लेकिन हमारी सरकार से गुजारिश है कि जो बच्चे अब भी वहां फंसे हुए हैं, उनकी जल्द से जल्द वतन वापसी कराई जाए.

'अचानक हुआ हमला'

रायपुर से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गई आस्था सिंह ने बताया कि, यूक्रेन में बहुत ही गंभीर स्थिति है. आम दिनों की तरह ही हमारी रूटीन थी लेकिन अचानक वहां हमला हुआ. हमले की भी जानकारी हमें नहीं मिली. जैसे ही हमला हुआ हम सबने अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया. आस्था ने बताया कि कीव में फंसे स्टूडेंट्स को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उनके पास खाने और पीने की काफी दिक्कत है.वे बंकर में छुपे हुए हैं.

यह भी पढ़ें:रायपुर में गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट, खिताब पर कब्जा करने उतरेंगे खिलाड़ी

'यूक्रेन के ईस्टर्न क्षेत्र में स्थिति बहुत ही भयावह'

इस दौरान भिलाई की रहने वाली शमशी फिरदौस ने बताया जिस स्टेट में हम थे. वहां स्थिति सामान्य है. लेकिन यूक्रेन के ईस्टर्न क्षेत्र में स्थिति बहुत ही भयावह है. वह इलाका पूरा खत्म हो चुका है. शम्शी फिरदौस ने बताया कि, वे यूक्रेन में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में पढ़ाई करने के लिए गई थी. सरकार से मांग की है कि जो बच्चे डेंजर जोन में फंसे हैं, उन्हें जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए. यूक्रेन से छत्तीसगढ़ आने वाले छात्रों में दीपक साहू, पारस साहू, राहुल पटेल, आस्था सिंह, शमसी फिरदौस और नादिया अली शामिल हैं.

Last Updated : Feb 27, 2022, 11:03 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details