रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू होते जा रहा है. प्रदेश में हर रोज 150 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ (chhattisgarh tennis association) के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी लॉरेंस सेंटियागो (Lawrence Santiago) का कोरोना से निधन हो गया. शुक्रवार को सुबह 6 बजे नारायणा हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. सेंटियागो के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया.
प्रदेश टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष की कोरोना से मौत
छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी लॉरेंस सेंटियागो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इजाल चल रहा था. लॉरेंस सेंटियागो के परिजनों ने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था. स्थिति बिगड़ती देख उन्हें रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.