छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोसा सिल्क साड़ियों पर उकेरा जाएगा 'अरपा पैरी के धार...' - Encourage artisans

छत्तीसगढ़ के राज्य गीत ’अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार’ को अब छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास और विपणन सहकारी संघ ने टसर कोसा, सूती सिल्क की साड़ियों और शॉल, स्टॉल, साफा पर उकेरने का फैसला लिया है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

chhattisgarh State song will be engraved in Kosa silk sarees
कोसा सिल्क साडियों में उकेरेगा अरपा पैरी के धार

By

Published : Mar 16, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 8:14 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने राज्य गीत के प्रचार-प्रसार और हथकरघा कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए शासकीय कार्यक्रमों में अतिथियों को देने वाले साड़ी, साफा, स्टॉल जैसे तोहफे पर राज्य गीत 'अरपा पैरी के धार...' को उकेरने के निर्देश दिए हैं. कोसा-सिल्क साड़ियों और स्टॉल को प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट देने के लिए उपयोग करने का दिशानिर्देश दिया गया है. इस संबंध में प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स को दिशा निर्देश दिया गया है.

कोसा सिल्क साडियों में उकेरेगा अरपा पैरी के धार

जारी पत्र में उल्लेखित है, डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की ओर से रचित छत्तीसगढ़ी गीत ’अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार’ को राज्य गीत घोषित किया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास और विपणन सहकारी संघ की ओर से टसर कोसा, सूती सिल्क की साड़ियों, शॉल, स्टॉल और साफा पर हथकरघा के माध्यम से राज्यगीत बुनवाया गया है. कोसा सिल्क साड़ी में राज्य गीत हाथ की बुनाई के अतिरिक्त हाथ से कढ़ाई, मशीनी कढ़ाई और प्रिंट के माध्यम से भी उकेरा गया है.

राज्य गीत का व्यापक प्रचार-प्रसार

इसे प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट देने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. संघ की इस कोशिश से जहां राज्य गीत का व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ है, वहीं बुनाई-कढ़ाई के माध्यम से राज्य के कुशल कारीगरों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details