छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित - छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा स्थगित

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा स्थगित हो गई है. कोरोना संक्रमण और जिलों में लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं टाल दी गई है. 24 मई से 15 जून तक ये परीक्षाएं आयोजित होनी थी. 10वीं और 12वीं की ओपन बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

Open School 10th and 12th exam postponed
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा स्थगित

By

Published : May 13, 2021, 6:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मई 2021 से 15 जून 2021 तक आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रदेश में कोरोना के हालातों को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है. वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए आगामी निर्णय लिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में 10वीं के बाद 12वीं बोर्ड की भी परीक्षा स्थगित

12 बोर्ड की परीक्षा भी स्थगित

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त करने के बाद 12वीं बोर्ड की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था. 3 मई से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होनी थी. जिसे आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details