रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार को लंदन में हो रहे 'लंदन डिजाइन प्रदर्शनी' (London Design Exhibition)के आयोजन में अहम जगह मिली है. यहां इंडिया पवेलियन (India Pavilion)का संचालन छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh government) कर रही है. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के वन नीति की जमकर सराहना की जा रही है.
लंदन डिजाइन प्रदर्शनी का छत्तीसगढ़ आयोजक
1 जून से 27 जून तक लंदन के सॉमरसेट हाउस में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में ऑस्ट्रिया, कनाडा, हॉन्कॉन्ग, भारत, इजराइल, वेनुजुएला समेत 22 देश हिस्सा ले रहे हैं. सभी विभिन्न विषयों पर अपने विचारों को पेश करेंगे. यहां विभिन्न सत्रों में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी. लंदन डिजाइन प्रदर्शनी 2021 में इंडिया पवेलियन का संचालन भारत के प्रमुख वास्तुकार और डिजाइनर निशा मेथुई घोष कर रही हैं. वे भारत के नए पारिस्थितिक एजेंडा को विश्व पटल पर रखेंगी.
NITI Aayog Report: एसडीजी इंडिया इंडेक्स में छत्तीसगढ़ 'परफार्मर' राज्य की श्रेणी में आया