रायपुर:छत्तीसगढ़कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर देखने को मिल रही है. इस बार ये किसी मंत्रियों के बीच नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बीच देखने को मिला है. कांग्रेस की इस गुटबाजी को लपकते हुए रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में बार बार आदिवासियों के अपमान का आरोप लगा दिया.
क्या है पूरा मामला:गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को नया प्रभार का आदेश जारी किया था. गुरुवार को ही कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंची थी. रायपुर पहुंचने के बाद शैलजा ने पीसीस चीफ की तरफ से दिया गया पदाधिकारियों का आदेश रद्द कर दिया. साथ ही शैलजा ने मोहन मरकाम को पत्र लिखकर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में रवि घोष को महामंत्री प्रभारी प्रशासन एवं संगठन के पद का प्रभार दिया जाए.