छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से 285 अतिरिक्त वेंटिलेटर मांगे - छत्तीसगढ़ में कोरोना

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार को वेंटिलेटर के लिए पत्र लिखा है. छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर 285 वेंटिलेटर की मांग की है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्ले ने जल्द से जल्द वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग की है.

Chhattisgarh government asked for 250 ventilators from the center
छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से 285 अतिरिक्त वेंटिलेटर मांगे

By

Published : Apr 17, 2021, 2:34 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:09 AM IST

रायपुरः राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार को वेंटिलेटर के लिए पत्र लिखा है. छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर 285 वेंटिलेटर की मांग की है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्ले ने जल्द से जल्द वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने 12 अप्रैल को अतिरिक्त वेंटिलेटर का मांग करते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय केन्द्र सरकार के सचिव को पत्र भेजा है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने लिखा केन्द्र को पत्र

छत्तीसगढ़ के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने पत्र में उल्लेख किया है कि, छत्तीसगढ़ को भारत सरकार से पिछले वर्ष 230 वेंटिलेटर प्राप्त हुए थे. राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजनयुक्त बेड और आईसीयू की सुविधा में वृद्धि के लिए समुचित उपाय कर रही है.

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 14912 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 138 लोगों की मौत

अतिरिक्त वेंटिलेटर की आवश्यकता

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कोविड-19 के अपेक्षित मामलों की अनुमानित संख्या को देखते हुए पत्र लिख कर केन्द्र से वेंटिलेटर की अपील की है. उन्होंने अप्रैल माह के अंत में प्रत्येक कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर की आवश्यकता का आकलन करते हुए वेंटिलेटर की मांग किया है. बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में राज्य में 285 वेंटिलेटर की अतिरिक्त आवश्यकता होने की जानकारी केन्द्र को दी गई है. साथ ही इसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details