छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राज्य सरकार ने गठित की समिति, मानदंडों के आधार पर तय होगी निजी स्कूलों की फीस - प्राइवेट स्कूल का फीस निर्धारण

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूलों के फीस निर्धारण के लिए राज्य सरकार ने एक समिति गठित की है. यह समिति सभी मापदंडों को देखते हुए निजी स्कूलों की फीस का निर्धारित करेगी. इस समिति में अभिभावक, शिक्षाविद् और स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग शामिल रहेंगे.

chhattisgarh State government constituted committee
राज्य सरकार ने फीस तय करने बनाई समिति

By

Published : Jun 17, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:28 PM IST

रायपुर:प्रदेश में लंबे समय से लगातार अभिभावकों की शिकायत रही है कि निजी स्कूल फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं, जिस पर रोक लगाने की मांग कई बार की जा चुकी है. बीते सत्र से ही ये बात चल रही थी कि जल्द ही निजी स्कूलों की फीस वसूली की प्रक्रिया पर लगाम लगाई जाएगी. इसे लेकर अब राज्य सरकार ने नई पहल की है, जिसके तहत एक समिति गठित की गई है, जो इन स्कूलों में फीस लेने के मानदंड को तय करेगी.

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने दी जानकारी

इस समिति में अभिभावक, शिक्षाविद् और स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग शामिल रहेंगे. अगर अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के बीच किसी बात को लेकर दिक्कत होती है, तो एक और कमेटी बनाई जाएगी. जिसमें कलेक्टर भी शामिल होंगे.

मानदंडों को देखते हुए फीस का निर्धारण

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और यह फैसला लिया गया है कि एक समिति गठित की जाएगी, जो सभी मानदंडों को देखते हुए फीस का निर्धारण करेगी.

पढ़ें- रायपुर : निजी स्कूलों की फीस निर्धारित करने मंत्रीपरिषद की उप समिति की बैठक

बता दें कि 15 जून को निजी स्कूलों की फीस निर्धारित करने के लिए मंत्रिपरिषद् की उप समिति ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में बैठक की थी, जहां लोगों से मिले सुझावों पर फीस को लेकर कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया था.

रणनीति बनाने के निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने फीस विनियमन के प्रारूप की विभिन्न धाराओं पर लोगों से मिले 1,288 सुझावों की जानकारी दी थी. अधिकारियों को निजी स्कूल की फीस तय करने के लिए लोगों से मिले सुझावों पर विचार कर रणनीति बनाने के लिए निर्देशित किया गया. जिसे एक सप्ताह के अंदर समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद अब इस मामले को लेकर समिति का गठन कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details