रायपुर:प्रदेश में लंबे समय से लगातार अभिभावकों की शिकायत रही है कि निजी स्कूल फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं, जिस पर रोक लगाने की मांग कई बार की जा चुकी है. बीते सत्र से ही ये बात चल रही थी कि जल्द ही निजी स्कूलों की फीस वसूली की प्रक्रिया पर लगाम लगाई जाएगी. इसे लेकर अब राज्य सरकार ने नई पहल की है, जिसके तहत एक समिति गठित की गई है, जो इन स्कूलों में फीस लेने के मानदंड को तय करेगी.
इस समिति में अभिभावक, शिक्षाविद् और स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग शामिल रहेंगे. अगर अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के बीच किसी बात को लेकर दिक्कत होती है, तो एक और कमेटी बनाई जाएगी. जिसमें कलेक्टर भी शामिल होंगे.
मानदंडों को देखते हुए फीस का निर्धारण
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और यह फैसला लिया गया है कि एक समिति गठित की जाएगी, जो सभी मानदंडों को देखते हुए फीस का निर्धारण करेगी.