रायपुर:प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अगुवाई में बैठक शुरू हो गई है. कार्यकारणी बैठक में नगरीय निकाय चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर - रणनीति बनाई जाएगी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है.
बैठक में नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा को लेकर मोहन मरकाम ने बैठक बुलाई है, बैठक में धान समर्थन मूल्य को लेकर आंदोलन पर रणनीति बनाने को लेकर भी चर्चा हो रही है.
किसान आंदोलन की तैयारी
छत्तीसगढ़ सरकार आगामी दिनों में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है, जिसके लिए आगामी आंदोलन की तारीख का ऐलान किया जाएगा. 13 नवंबर को कांग्रेस प्रदेश भर में धान समर्थन मूल्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ पर्दर्शन करने वाली थी, लेकिन किसी कारण से फिलहाल उसे रद्द कर दिया गया है, इसे लेकर भी बैठक में चर्चा जारी है.